नई KTM RC 125 टॉप स्पीड को देखकर दीवानी हो गईं दिल्ली की लड़कियां, बुलेट से भी तेज दौड़ती है गाड़ी

तेज रफ्तार बाइक्स में केटीएम का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो आज हम KTM RC 125 टॉप स्पीड के बारे में जानने वाले हैं। इसके अलावा यह बाइक काफी अच्छा माइलेज देने में सक्षम है और इस सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। तो आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ और खास बातें।

भारत में KTM RC 125 की कीमत

KTM RC 125 टॉप स्पीड के बारे में चर्चा करने से पहले आइए इसकी कीमत के बारे में बात करते हैं। बाजार में इसका केवल एक वेरिएंट उपलब्ध है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है। और इस बाइक में हमें दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें एबोनी ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट कलर शामिल है।

बजाज पल्सर से भी कम कीमत पर TVS Apache RTR 180 बाइक लॉन्च, अब कम कीमत में मिलेगा बड़ा इंजन!

KTM RC 125 की टॉप स्पीड और इंजन

KTM RC 125 में हमें 124.7 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC फ्यूल-इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो 9250 rpm पर 14.5 PS की पावर और 8000 rpm पर 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ हमें इस KTM बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। और ये बाइक करीब 41 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, तेल डालने के लिए इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Dzire को टक्कर देने के लिए लॉन्च होने वाली है New Gen Honda Amaze, दमदार लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

अगर KTM RC 125 टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं इसकी बाइक को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 14.6 सेकंड का समय लगता है। और इसका वजन 160 किलो है.

केटीएम आरसी 125 के फीचर्स

फीचर के तौर पर इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट दिया गया है जिसमें हमें ट्रिप की जानकारी, रियल टाइम माइलेज, औसत स्पीड, आरपीएम और गियर पोजिशन की जानकारी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें एलईडी पायलट लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, स्प्लिट सीट और बॉडी ग्राफिक्स के साथ हैलोजन हेडलैंप भी हैं।

केटीएम आरसी 125 सस्पेंशन और ब्रेक

KTM RC 125 के अंदर सामने की तरफ 43 मिमी व्यास वाला WP एपेक्स USD फोर्क सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ 10-स्टेप एडजस्टेबल WP एपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। वहीं, कल्टी बाइक को रोकने के लिए इसके फ्रंट में रेडियल माउंटेड कैलिपर्स के साथ 320 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

हमें फॉलो करें

WhatsappJoin Group
FacebookLike Page
InstagramFollow
KTM RC 125

Bihar Help एक प्रोफेशनल सरकारी जॉब्स, Sarkari Result, Admit Card, Answer Key, Sarkari Exam Information, Sarkari Job, Free Job Alert और सभी अपडेट देते है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group