BMW का बैंड बजाने आ गई Kia की K5 सेडान कार, फीचर्स में दमदार और कीमत में सिर्फ इतनी, जानें माइलेज और इंजन? अगर आज भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर सेडान गाड़ियों की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियों का नाम सबसे पहले आता है।
BMW जैसी गाड़ियों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. जिसे कोई भी आम आदमी वहन नहीं कर सकता. इस समस्या का समाधान लेकर आई है ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर दिग्गज कंपनी किआ, जो अब ग्राहकों को कम कीमत में सेडान कार के फीचर्स उपलब्ध करा रही है। आइये इसके बारे में जानें।
Ford EcoSport SE कार जल्द होगी लॉन्च, दमदार फीचर्स के बीच लुक है सबसे खास
किआ K5 सेडान कार के फीचर्स
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस चार्जर सपोर्ट, नेविगेशन शामिल किया है। जैसे कई तरह के बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इस सेडान का लुक भी काफी बेहतर है। इस सेडान कार में लग्जरी इंटीरियर देखने को मिलता है।
किआ K5 सेडान कार इंजन इंजन
इस सेडान के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी की इंजन क्षमता में सुधार किया है। इसमें शानदार 1.6 लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन क्षमता के साथ ही इस सेडान में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है। माइलेज दक्षता के मामले में भी यह कार काफी बेहतर है।
किआ K5 सेडान कार की कीमत
अगर आप सेडान सेगमेंट में दूसरी कार खरीदने जाते हैं तो आपका बजट काफी ज्यादा होना चाहिए। लेकिन इस कार के लिए आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सेडान सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में किआ K5 सेडान कार काफी सस्ती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 20.84 लाख रुपये से शुरू होती है।