Kia EV6 Facelift: Kia ने कुछ समय पहले ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV EV6 की बिक्री शुरू की है. इसे खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. लोगों को इसका अनोखा डिज़ाइन और शानदार रेंज काफी पसंद आ रही है. ये देखने में प्रीमियम SUV जैसी लगती है, जिसकी वजह से इसका रोड प्रेजेंस काफी अच्छा है. अब कंपनी अपनी SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की बात कर रही है.
नई Kia EV6 का शानदार डिज़ाइन
इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें एंगुलर रेड टाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा इसकी पारंपरिक हेडलाइट्स में भी बदलाव किया जाएगा, इसमें EV3 और EV4 कॉन्सेप्ट के नए बंपर दिए जाएंगे जो इसे पहले से ज्यादा आक्रामक बनाते हैं.
स्पोर्ट्स बाइक पर बेहतर डील, अब आकर्षक फाइनेंस प्लान पर खरीदें TVS Apache RTR 160 4V
इसका फ्रंट फेसियल पूरी तरह से बदला जाएगा. इसमें नया बंपर और लोअर ग्रिल भी दिया जाएगा. ये अब के मुकाबले काफी ज्यादा आक्रामक दिखने वाली है. इसके अलावा इसमें 19 और 20 इंच के सिल्वर एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे. ये सब इस कार को बिल्कुल नया डिज़ाइन देंगे.
बैटरी और रेंज में भी बदलाव!
Kia EV6 Facelift में फिलहाल 84 kWh की बैटरी दी गई है। कोरिया में इस बैटरी के जरिए इस कार की रेंज 475 किलोमीटर से बढ़ाकर 494 किलोमीटर कर दी गई है। नई बैटरी को 350 kW DC फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यह महज 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाएगी। देखा जाए तो यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है जिसमें काफी अच्छी रेंज, लुक और फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत भी 50 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है, ऐसे में इसे कोई बिजनेसमैन ही खरीद सकता है।
अब आप मात्र ₹2.38 लाख देकर स्कोडा की दमदार SUV खरीद सकते हैं
Kia EV 6 का इंटीरियर भी अपग्रेड होने वाला है। इसमें रोटेटेबल पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्पोक स्टीयरिंग व्हील और फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है। इसकी वजह से आप इसे बिना चाबी के भी स्टार्ट कर सकते हैं।