Hyundai Exter SUV: भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में इन दिनों ढेर सारी नई कारों की धूम नजर आ रही है। भारतीय बाजार में भी धांसू एसयूवी की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में Hyundai ने अपना तुरुप का इक्का बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Hyundai Exter है।
Hyundai Exter SUV की विशेषताएं
Hyundai Exter SUV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे। जिसमें आपको एबीएस के साथ ईबीडी, 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस, बर्गलर अलार्म जैसे 40 से ज्यादा दमदार फीचर्स मिलेंगे।
इस महीने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका! एक महीने में बेचे इतने स्कूटर !
हुंडई एक्सटर एसयूवी इंजन
Hyundai Exter SUV के इंजन में केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83bhp का पावर आउटपुट और 114Nm का पावर आउटपुट दिया जाएगा। जो 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। CNG मॉडल के मुताबिक Hyundai Exeter को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इस कार के इंजन को E20 फ्यूल के लिए ट्यून किया जाएगा। जो कि 1.2L कप्पा पेट्रोल इंजन है। चमचमाते फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Exter SUV, दमदार इंजन वाली है शानदार कार
मात्र 519 रुपये में पूरे महीने चलाएं MG Comet EV, जानिए डिटेल
हुंडई एक्सटर एसयूवी की कीमत
Hyundai Exter SUV की रेंज की बात करें तो इसमें आपको फियरी रेड, टाइटन ग्रे, कॉस्मिक ब्लू जैसे कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। जिसकी शुरुआती रेंज 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। जिसका मुकाबला TATA PUNCH से देखने को मिल रहा है। चमचमाते फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Exter SUV, दमदार इंजन वाली है शानदार कार