Government Free Dish TV 800 Channel Free : फ्री डिश टीवी योजना देश भर में डीटीएच सेटअप बॉक्स की अनिवार्यता खत्म 800 से ज्यादा चैनल मुफ्त

सरकारी फ्री डिश टीवी 800 चैनल फ्री सरकार द्वारा समय-समय पर कई नई योजनाएं चलाई जा रही हैं।मनोरंजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा फ्री डिश टीवी योजना शुरू की गई है।इस योजना के जरिए डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।अब जरूरतमंद लोग टीवी पर 800 से ज्यादा चैनल फ्री में चला सकेंगे।यानी अब डिश टीवी को हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है।

Animal Husbandry Scheme Announcement 50L Rupees : पशुपालन योजना के तहत बिजनेस करने के लिए 50 लाख रुपए सरकार देगी

अब फ्री डिश लगवाकर कोई भी व्यक्ति 800 से ज्यादा चैनल फ्री में देख सकता है।अगर आप भी फ्री डिश टीवी कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शहर में जाकर फ्री डिश खरीदकर अपने टीवी में लगवा सकते हैं।इसे लगवाते समय डिश का अचार ले लिया जाएगा और उसके बाद किसी भी तरह का कोई मासिक रिचार्ज नहीं देना होगा।इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे पोस्ट में उपलब्ध कराई गई है।

सेट-अप बॉक्स की अनिवार्यता खत्म, 800 से ज्यादा चैनल फ्री

फ्री डिश टीवी योजना के जरिए अब आप अपने पसंदीदा 800 से ज्यादा चैनल फ्री में चला सकते हैं।केंद्र सरकार की ओर से मनोरंजन और न्यूज मूवी जैसे चैनल मुहैया कराए गए हैं।जरूरतमंद लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी फ्री डिश लगवा सकते हैं।इसके संचालन के लिए सरकार की ओर से केंद्र सरकार को 2539 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है।

ITBP Constable Driver 545 Recruitments : आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

सभी पात्र नागरिकों को 2026 तक फ्री डिश टीवी योजना की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।और आप अपने नजदीकी टीवी सेंटर पर जाकर भी फ्री डिश खरीदकर लगवा सकते हैं।फ्री डिश खरीदने के बाद आपको किसी भी तरह का मासिक रिचार्ज नहीं देना होगा।केंद्र सरकार की ओर से यह योजना बिल्कुल फ्री में चलाई जा रही है।

Government Free Dish TV 800 Channel Free

मेरा नाम तौफीक आलम हैं और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखक हूं। मैं पिछले 7 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम करता हूं। इस समय मै BiharHelp.co जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रहा हूं।

Join WhatsApp Group