Ducati Hypermotard 698 Mono: इटली की मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी जो अपनी तरफ से बड़ी सुपर बाइक बनाती है, ने हाल ही में अपनी तरफ से एक नई बाइक पेश की है, जिसका नाम डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो होने वाला है। यह सिंगल सिलेंडर के साथ आने वाली सबसे पावरफुल बाइक है और दुनिया में ऐसी कोई दूसरी बाइक नहीं है। बाइक पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली है, आइए जानते हैं इसके इंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डुकाटी ने आम तौर पर भारतीय बाजार में डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो को उतारा है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी की कई जानकारियां भी सामने आई हैं और सिंगल सिलेंडर बाइक के अलावा इस गाड़ी में काफी पावर मिलने वाला है। लग्जरी डिजाइन और अल्टीमेट कॉन्फिगरेशन वाली इस गाड़ी में शानदार माइलेज मिलने वाला है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
Ducati Hypermotard 698 Mono
इस डुकाटी बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में फाइव स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं, इसके साथ ही डबल सी एलईडी हेडलाइट्स भी देखने को मिलने वाली हैं और इस गाड़ी की सीट प्लेट दी गई है, साथ ही हार्ड फ्रंट मडगार्ड भी मिलने वाला है। इसके अलावा गाड़ी में इंजन ब्रेक कंट्रोल और डुकाटी इलेक्ट्रिक कंट्रोल के साथ डुकाटी पावर क्लच जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
मारुति सुजुकी जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी नई ऑल्टो ईवी, जानें क्या होगी कीमत
मिलेगा दमदार इंजन
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 659 सीसी का इंजन लगाया है। जिसमें 77.5 हॉर्सपावर के साथ 63 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलने वाली है, इस गाड़ी का माइलेज करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है और इसमें सपोर्ट रोड अर्बन और विंड रीडिंग मोड मिलने वाले हैं, इसके अलावा गाड़ी में नया डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलने वाला है।
क्या है कीमत
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो यह गाड़ी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही है। अपने दमदार इंजन और परफॉर्मेंस की वजह से यह इतनी बड़ी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा आपको इस गाड़ी को पहले से बुक करना होगा और डिलीवरी के लिए कुछ महीनों का वेटिंग पीरियड भी रहेगा।
New Maruti Swift 2024 ₹18000 में घर ले जाएं, मिलेगी 80.46 BHP की पावर और 43KM/L की जबरदस्त माइलेज